पाकिस्तान की सरकारी विमानन कंपनी ने शनिवार को अजीबोग़रीब कारनामा कर डाला. यात्रियों को उनके गंतव्य पर छोड़ने के बजाय, प्लेन बीच रास्ते लाहौर में रोक दिया और आगे का रास्ता उन्हें बस से तय करने को कह दिया गया.
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (PIA) का ये प्लेन अबू धाबी से रहीम यार खान जा रहा था. धुंध और ‘लो विज़िबिलिटी’ को कारण बताते हुए ये प्लेन बीच में रोक दिया गया था. यात्रियों ने बस से जाने से इंकार कर दिया और प्लेन से नहीं उतरे.
यात्रियों को प्लेन से उतारने के लिए एयरलाइन स्टाफ़ ने AC बंद कर दिया, जिससे प्लेन में यात्रियों को घुटन होने लगी. लाहौर से रहीम यार खान की दूरी 624.5 किलोमीटर है.
यात्रियों ने बताया कि उन्होंने एयरलाइन स्टाफ़ से दरख्वास्त की थी कि उन्हें मुल्तान तक प्लेन से छोड़ दिया जाये, जो कि रहीम यार खान से 292 किलोमीटर दूर है, लेकिन उनकी नहीं सुनी गयी.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़