आज़ादी के इतने सालों बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव सुलझने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को भी पाकिस्तान की तरफ से जम्मू- कश्मीर के पूंछ डिस्ट्रिक्ट के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीज़ फ़ायर किया गया.
इंडियन आर्मी के नॉर्थेर्न कमांड ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी के साथ रॉकेट दागे गए. इसके साथ ही पाकिस्तानी सैनिकों ने पेट्रोलिंग कर रहे जवानों पर हमला किया और दो जवानों के शव को बूटी तरह से क्षत-विक्षत कर दिया.
Incident Krishna Ghati Sector . Statement attached. pic.twitter.com/yyNFqCEHDm
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) May 1, 2017
नॉर्थेर्न कमांड ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, ‘पाकिस्तान की बर्बरता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और उन्हें इसका बराबर जवाब दिया जायेगा’.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़