मॉडल्स और सेलेब्स के साथ कई बार वॉर्डरोब मालफंशन हो जाता है. मीडिया वाले भड़कीली हेडलाइन्स के साथ आर्टिकल भी छापते हैं. पर काफ़ी कम बार ऐसा होता है कि वॉर्डरोब मालफंशन में कोई किसी की सहायता को आगे आया. 

एक ऐसा ही वीडियो पाकिस्तान से आया है. यहां पाकिस्तान फ़ैशन वीक के दौरान मॉडल Kesha Siddique की सैंडल टूट गई. रैम्प पर साथ चल रहे मॉडल Subhan Awan ने Kesha की मदद की.


पहले तो Kesha ने टूटे सैंडल से चलने की कोशिश की पर जब वो चल नहीं पाईं तो Subhan ने झुककर उसकी सैंडल निकालने में मदद की. इसके बाद दोनों ने ही साथ में रैम्प वॉक ख़त्म किया.  

Noor ने घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया. जिसे अब तक 2 मिलियन से ज़्यादा व्यूज़ और 46 हज़ार से ज़्यादा रिट्वीट मिल चुके हैं. 

वीडियो ने ट्विटर की जनता का दिल जीत लिया-