पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) के एक पायलट ने दावा किया है कि उसे आसमान में Unidentified Flying Object (UFO) दिखाई दिया. 

पायलट ने रहीम यार ख़ान के पास बीते 23 जनवरी को लाहौर से कराची फ़्लाइट के दौरान आसमान में एक चमकता गोला देखा. पायलट ने अपने फ़ोन में वीडियो भी बना लिया.  

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.  

वैसे अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आसमान में चमकने वाली चीज़ क्या थी लेकिन सोशल मीडिया सैनिका तुक्का मारने में लग गए-