पाकिस्तान हमेशा दावा करता है कि अमेरिका उसके साथ है. उसके दावे को इंटरनेट पर मौजूद एक वीडियो पुख़्ता कर रहा है.

वीडियो में आप देखेंगे कि एक ट्रेन जो पाकिस्तान के कराची से चलती है वो अमेरिका के लॉस एंजेलिस तक जाती है. दोनों देश के बीच इतने प्रगाढ़ संबंध हैं कि दूरी यातायत बढ़ाने के लिए रेल सेवा शुरू कर दी.
Pakistan Railways has advanced so much that their train is going to Los Angeles via Sukkur 😂😂 Very soon under Sheikh Rashid Ahmed & Ch* Fawad Hussain it will now surely reach the Moon too 😂😂😂 #PakistanRailway #LosAngeles pic.twitter.com/c3SHiC0kQA
— Rosy (@rose_k01) October 6, 2019
पाकिस्तान के सुक्कुर रोहरी स्टेशन पर बनाए गए, इस वीडियो में एक ट्रेन के ऊपर लिखा है कि वो लॉस एंजेलिस तक जाएगी. ऐसा किसी तक़नीकी ख़राबी से हुआ होगा लेकिन मज़े लेने वालों को इससे क्या मतलब.
इस ख़राबी के बारे में जब पाकिस्तान के रेलमंत्री से पूछा गया तब उन्होंने भी मज़ाक में कहा कि अल्लाह की मर्ज़ी रही तो एकदिन पाकिस्तान रेलवे अमेरिका तक पहुंच जाएगा. आगे उन्होंने बताया कि वो ग़लती किसी यात्री की बदमाशी थी.