अभी-अभी आयी ख़बर के हिसाब से पाकिस्तान के PM इमरान खान ने आधिकारिक तौर पर ये कहा कि पाकिस्तान कल बंधी बनाये गए भारतीय पायलट को छोड़ देगा. 


पाकिस्तान की संसद में बोलते हुए इमरान खान ने कहा कि शांति के कदम के तौर पर पायलट की रिहाई का कदम उठाया गया है. 

इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी कहा था कि यदि भारतीय वायुसेना के पायलट की वापसी से भारत के साथ तनाव ‘कम’ होता है, तो पाकिस्तान इस पर विचार करने को तैयार है. नियंत्रण रेखा के पास भारत और पाकिस्तान की वायु सेनाओं के बीच भीषण संघर्ष के बाद पाकिस्तान ने भारतीय विंग कमांडर को उस समय कब्ज़े में ले लिया था, जब उनका मिग 21 लड़ाकू विमान गिर गया था. इसके एक दिन बाद पाकिस्तान का यह बयान आया है. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान पाक की कैद में भारतीय पायलट के मामले में भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में कहा था कि हमें बिना शर्तों के पायलट की तुरंत वापसी चाहिए.