कॉलेज, यूनिवर्सिटी अजीब-ओ-ग़रीब नोटिस देते रहते हैं, चाहे वो हमारे यहां के हों या कहीं और के.


पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय ने इतना अजीब नोटिस निकाला है कि समझ नहीं आ रहा कि आख़िर ये दुनिया जा कहां रही है?  

बच्चा ख़ान यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट चीफ़ प्रॉक्टर फ़र्मानुल्लाह ने 23 सितंबर को एक नोटिस इश्यू किया. इस नोटिस के मुताबिक़ लड़के और लड़कियां एक साथ कॉलेज में नहीं घूम सकते. नोटिस में ये लिखा गया है कि ये हरकतें ग़ैर-इस्लामिक हैं, पकड़े जाने पर माता-पिता को बुलाया जाएगा और फ़ाइन भी लगाया जाएगा. 

इस नोटिस पर ट्विटर सेना का मिला-जुला रवैया दिखा: