4 महीने का रोहान, जिसका इलाज भारत के जेपी हॉस्पिटल में हुआ था, उसकी पाकिस्तान में मृत्यु हो गयी. रोहान भारत से हार्ट सर्जरी करवा के गया था. उसकी मौत की वजह डिहाइड्रेशन थी. भारत-पाक के बीच चल रहे तनावक इ बावजूद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रोहान के पिता की रिक्वेस्ट पर उन्हें भारत में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीज़ा दिया था. जेपी हॉस्पिटल में रोहान का ऑपरेशन भी हुआ, लेकिन अफ़सोस मासूम बच नहीं सका.

रोहान की बीमारी के बारे में डॉक्टर ने बताया कि उसके दिल में छेद था और Right साइड में बहने वाली Aorta, जो Left में होनी चाहिए थी, वो Right साइड में थी. उसके ख़ून में ऑक्सीजन की कमी थी, जिसकी वजह से उसका शरीर नीला पड़ रहा था.

रोहान के ऑपरेशन के बाद उसके पिता ने सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बाकी पकिस्तानी नागरिकों की मदद करने की बात भी कही थी.

हम आशा करते हैं रोहान की आत्मा को शांति मिले और उसके माता-पिता को इस मुश्किल घड़ी में साहस.