4 महीने का रोहान, जिसका इलाज भारत के जेपी हॉस्पिटल में हुआ था, उसकी पाकिस्तान में मृत्यु हो गयी. रोहान भारत से हार्ट सर्जरी करवा के गया था. उसकी मौत की वजह डिहाइड्रेशन थी. भारत-पाक के बीच चल रहे तनावक इ बावजूद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रोहान के पिता की रिक्वेस्ट पर उन्हें भारत में इलाज कराने के लिए मेडिकल वीज़ा दिया था. जेपी हॉस्पिटल में रोहान का ऑपरेशन भी हुआ, लेकिन अफ़सोस मासूम बच नहीं सका.
My Rohaan passed away last night. He fought & conquered with major heart surgery but slipped and fell in grave due to little dehydration. pic.twitter.com/beI3F88Qz1
— Ken Sid (@KenSid2) August 7, 2017
रोहान की बीमारी के बारे में डॉक्टर ने बताया कि उसके दिल में छेद था और Right साइड में बहने वाली Aorta, जो Left में होनी चाहिए थी, वो Right साइड में थी. उसके ख़ून में ऑक्सीजन की कमी थी, जिसकी वजह से उसका शरीर नीला पड़ रहा था.
No. The child will not suffer. Pls contact Indian High Commission in Pakistan. We will give the medical visa. pic.twitter.com/4ADWkFV6Ht https://t.co/OLVO3OiYMB
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 31, 2017
रोहान के ऑपरेशन के बाद उसके पिता ने सुषमा स्वराज का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें बाकी पकिस्तानी नागरिकों की मदद करने की बात भी कही थी.
हम आशा करते हैं रोहान की आत्मा को शांति मिले और उसके माता-पिता को इस मुश्किल घड़ी में साहस.