पाकिस्तानी भी मज़ेदार हरक़त करते हैं. एक शादी में दुल्हन टमाटर से बने गहने पहन कर स्टेज पर बैठी थी, क्योंकि उसे पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकार को ट्रोल करना था. 

दुल्हन ने टमाटर से बने कंगन, हार, टीका और झुमके पहन रखे थे. स्थानीय पत्रकार करते हुए पत्रकार ने बताया कि उसके परिवार ने तीन बक्से भर कर लाल, रसीले, विटामिन युक्त फ़ल और सब्ज़ियां दी हैं. 

सोना महंगा है और अब टमाटर भी महंगा हो चुका है. इसलिए मैं टमाटर के गहने पहने हुई हूं.

शादी में दुल्हन को तौफ़हे में चिलगोज़ें भी भेंट स्वरूप मिले हैं. जो उसके विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों ने भेजे थे. 

बता दें कि पिछले सप्ताह पाकिस्तान में टमाटर की कीमत 300 रुपये प्रति किलो पहुंच गई, इसके अलावा प्याज़ की कीमत भी 90-100 रुपये प्रति किलो बिक रहे थे. टमाटर के स्टोर में चोरी की घटनाएं बढ़ गए हैं, इसलिए किसान ख़ुद कोल्ड स्टोरेज के बाहर पहरा दे रहे हैं. 

 इसकी वजह पाकिस्तान सरकार का ईरान, अफ़गानिस्तान और भारत से टमाटर के आयात को बैन करने का फ़ैसला है.