कहते हैं कि खुशियां बांटने से बढ़ जाती हैं. मगर सोशल मीडिया के ज़माने में शायद ऐसा नहीं है. इंटरनेट की दुनिया में लोगों की खुशियां अक्सर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं. एक पाकिस्तानी कपल के साथ भी ऐसा ही हुआ है. इस कपल ने एक दूसरे से प्यार का इज़हार हाथ पर ख़ास टैटू बनवाकर किया है. (Pakistani couple gets tattoos of WhatsApp messages they exchanged)

Twitter

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को द अफ्फान नाम के हैंडल @Affanarchist से शेयर किया गया है. पोस्ट में टैटू और उस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. टैटू की दिलचस्प बात ये है कि कपल ने अपने Whatsapp मैसेज को एक दूसरे के हाथ पर लिखवा लिया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ‘ये कैसे शुरु हुआ था और अब कैसा चल रहा है.’ (Pakistani Couple Love Story)

एक कपल के हाथ पर लिखा है, ‘ये कितना आसान लगता है.’ वहीं दूसरे के हाथ पर लिखा है, ‘सांस लेने जैसा आसान.’

https://twitter.com/Affanarchist/status/1629119293785874432

(Pakistani couple gets tattoos of WhatsApp messages they exchanged)

दोनों को लगा था कि लोग उनके इस प्यारे से रिश्ते और भावनाओं की कद्र करेंगे, मगर हुआ इसका उल्टा. सोशल मीडिया पर बैठे लखैरों ने कपल को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोई इनके ब्रेकअप की बात करने लगा तो कोई टैटू बनवाने को हराम बोलने लगा. (People Troll Pakistani Couple)

देखिए किस तरह हुई इस कपल की ट्रोलिंग

सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग का इस पर कपल न जवाब भी दिया है. जो लोग इस कपल के ब्रेकअप की बात कर रहे थे, उन्हें कपल ने बताया कि वो अब बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड नहीं रहे, बल्कि पति-पत्नी हैं और उनकी शादी को 3 साल हो चुके हैं.

सोशल मीडिया वाक़ई एक टॉक्सिक जगह बन चुकी है, जहां लोगों को बेइंतिहा मेंटल स्ट्रेस देने को लोग बैठे रहते हैं. हालांकि, बहुत से लोगों ने कपल के टैटू बनवाने को क्यूट भी बताया और तारीफ़ की.

उम्मीद है कि इंटरनेट पर पॉज़िटिव लोग ज़्यादा से ज़्यादा हों, ताकि निगेटिवटी को जगह ही न मिले.

ये भी पढ़ें: Robot Elephant: केरल के मंदिर में ‘हाथी रोबोट’ से हुआ पूजा अनुष्ठान, वज़न है 800 किलो