कहते हैं कि खुशियां बांटने से बढ़ जाती हैं. मगर सोशल मीडिया के ज़माने में शायद ऐसा नहीं है. इंटरनेट की दुनिया में लोगों की खुशियां अक्सर ट्रोलिंग का शिकार हो जाती हैं. एक पाकिस्तानी कपल के साथ भी ऐसा ही हुआ है. इस कपल ने एक दूसरे से प्यार का इज़हार हाथ पर ख़ास टैटू बनवाकर किया है. (Pakistani couple gets tattoos of WhatsApp messages they exchanged)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट को द अफ्फान नाम के हैंडल @Affanarchist से शेयर किया गया है. पोस्ट में टैटू और उस मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. टैटू की दिलचस्प बात ये है कि कपल ने अपने Whatsapp मैसेज को एक दूसरे के हाथ पर लिखवा लिया. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ‘ये कैसे शुरु हुआ था और अब कैसा चल रहा है.’ (Pakistani Couple Love Story)
एक कपल के हाथ पर लिखा है, ‘ये कितना आसान लगता है.’ वहीं दूसरे के हाथ पर लिखा है, ‘सांस लेने जैसा आसान.’
(Pakistani couple gets tattoos of WhatsApp messages they exchanged)
दोनों को लगा था कि लोग उनके इस प्यारे से रिश्ते और भावनाओं की कद्र करेंगे, मगर हुआ इसका उल्टा. सोशल मीडिया पर बैठे लखैरों ने कपल को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कोई इनके ब्रेकअप की बात करने लगा तो कोई टैटू बनवाने को हराम बोलने लगा. (People Troll Pakistani Couple)
देखिए किस तरह हुई इस कपल की ट्रोलिंग
Tattoos are haram
— Farhan 🇵🇸 (@Warcelona_) February 25, 2023
Tuchiyapa
— Yousuf Jamal Khan (@KhanYousi) February 25, 2023
What if y’all break up ? Would you then get another one saying “ I was wrong” ..
— SpecsNaz (@Drift2Phonk) February 25, 2023
Band Karo ye chutiyapa
— legend (@amenlegend) February 25, 2023
regret karoge bro nothing is that permanent
— shawty (@swatishawty) February 25, 2023
waitng for the break up , and ye tatto dusre true love ko chepenge vo dekhna hai
— Lamist (@lamist17) February 25, 2023
Shameful
— Muhammad Umer Khan (@UmerKhanNew) February 25, 2023
सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग का इस पर कपल न जवाब भी दिया है. जो लोग इस कपल के ब्रेकअप की बात कर रहे थे, उन्हें कपल ने बताया कि वो अब बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड नहीं रहे, बल्कि पति-पत्नी हैं और उनकी शादी को 3 साल हो चुके हैं.
P.S: We’ve been married for almost 3 years now.
— THE Affan (@Affanarchist) February 25, 2023
Aur ye “Haraam” ka naara laganay walay apni bakwas apne tak rakhien, humien L**d farq nai parta.https://t.co/817zXF4SD4
— THE Affan (@Affanarchist) February 25, 2023
I’m giving random dates to people who are tweeting “Me when @ God”
— THE Affan (@Affanarchist) February 24, 2023
Even if one of them comes true… mera is economy mien peer ban’nay ka chance pakka.
सोशल मीडिया वाक़ई एक टॉक्सिक जगह बन चुकी है, जहां लोगों को बेइंतिहा मेंटल स्ट्रेस देने को लोग बैठे रहते हैं. हालांकि, बहुत से लोगों ने कपल के टैटू बनवाने को क्यूट भी बताया और तारीफ़ की.
You guys are the cutesttttt. I’m fannn 😍😍
— Bisma Abbasi (@bismaabbasii) February 24, 2023
Wish you happy togetherness and lots of love…
— Gopal Italia (@Gopal_Italia) February 25, 2023
So cuteeeeeeee
— Lidocaine (@meoooowww_) February 24, 2023
May god bless you one fine love story to cherish forever . 🧿
— SaShaki KenKei (@ChidoriNigga) February 25, 2023
उम्मीद है कि इंटरनेट पर पॉज़िटिव लोग ज़्यादा से ज़्यादा हों, ताकि निगेटिवटी को जगह ही न मिले.
ये भी पढ़ें: Robot Elephant: केरल के मंदिर में ‘हाथी रोबोट’ से हुआ पूजा अनुष्ठान, वज़न है 800 किलो