लोग पैसे चुकता करने से बचने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. बच्चों से बुलवाते हैं, ‘पापा घर पर नहीं हैं’, घर से भाग जाते हैं और हमारे देश के कुछ महान लोग तो ‘देश छोड़कर ही भाग जाते हैं!’
पाकिस्तान के एक Seminary का केयरटेकर इन सबसे आगे, बहुत आगे निकल चुका है. पाकिस्तान का इस शख़्स ने पैसे मांगने आये इलेक्ट्रीशियन पर अपना पालतू शेर छोड़ दिया.
ADVERTISEMENT

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक़, ये पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में सितंबर की घटना है.
पुलिस का कहना है कि इलेक्ट्रीशियन कई बार अपने पैसे लेने गया था. एक दिन केयरटेकर और उसकी बहस हो गई और उसने इलेक्ट्रिशियन पर शेर छोड़ दिया.
ADVERTISEMENT

इलेक्ट्रीशियन ने पहले पुलिस में शिकायत नहीं की क्योंकि आरोपी ने इलाज का ख़र्च उठाने का वादा किया था. 1 महीने बाद भी केयरटेकर ने इलेक्ट्रिशियन को न तो बक़ाया पैसे दिए और न ही इलाज के पैसे दिए.
केयरटेकर को गिरफ़्तार कर लिया गया है और शेर को चिड़ियाघर भेज दिया गया है.