एक पाकिस्तानी सांसद का दावा है कि 2012 में नोबल पुरुस्कार विजेता मलाला युसुफ़ज़ई पर हुआ हमला एक सोचा समझा प्लैन था.

सांसद Mussarat Ahmadzeb जो पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी से सांसद हैं, उनका कहना है कि मलाला का बीबीसी को लिखना और बाद में उस पर हमला होना, सब पहले से प्लैन हो चुका था. Mussarat ने दक्षिणपंथी उर्दू अखबार ‘उम्मात’ को एक इंटरव्यू में ये जानकारी थी.

Mussarat का कहना है कि उन्हें शक है कि गोली मलाला के सिर में घुसी थी. मलाला को सिर में गोली लगी थी, पर स्वैट में हुए सीटी स्कैन में कोई गोली नहीं पाई गई थी. बाद में पेशावर के CMH यानि Combined Military Hospital में उसके सिर में गोली पाई गई थी.
@khattak She was shot in the head but no bullet was found in CT scan in #Swat but yes then the bullet got stuck in her head in #CHM Peshawer
— mussarat ahmadzeb (@MussartAhmadzeb) May 19, 2017
Mussarat ने बाद में ट्वीट किया कि मलाला का इलाज करने वाले डॉक्टरों को सरकार की तरफ़ से घर बनाने के लिए ज़मीन दी गई थी.
The medics who did CT scan along d doctor who examined all were awarded plots by Gov https://t.co/SsoYRFBFU7
— mussarat ahmadzeb (@MussartAhmadzeb) May 19, 2017
Mussarat का दावा है कि मलाला पढ़-लिख नहीं सकती, पर उसे ऐसा दिखाया गया है कि वो गुल मकाई के नाम से बीबीसी में कहानी लिखती थी.
Malala could never read or write the time she supposedly wrote Gul Makai story 4 #BBC 🤔 https://t.co/ykYeVYghUI
— mussarat ahmadzeb (@MussartAhmadzeb) May 19, 2017
उसने इल्ज़ाम लगाया है कि एक अमेरिकी मलाला के घर तीन महीने तक रहा और उसे इस पूरे प्लैन के लिए तैयार किया.