पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरज़ादा ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी को सांप और मगरमच्छ के ज़रिये धमकाने की कोशिश की थी. एक बार फिर से उन्होंने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ अपशब्द बोले हैं. साथ ही आत्मघाती हमले की धमकी भी दी है.
राबी पीरज़ादा ने मंगलवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में वो आतंकवादियों कि तरह आत्मघाती जैकेट पहने दिखाई दे रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘#ModiHitler मैं बस यही चाहती हूं #Kashmirkibeti.’
हालांकि, उनका ये ट्वीट अब दिखाई नहीं दे रहा है. मगर पीरज़ादा की इस हरक़त पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई है. किसी ने कहा है कि क्या ये पाकिस्तान की नेशनल ड्रेस है, तो किसी ने ट्विटर को ऐसे यूज़र्स को बैन करने की बात कही है. आप भी देखिए:
What can expect from terroristan they are always ready with their vest belt to blast shouting ola hu uber. World should beware.
— Preeti Uchil (@UchilPreeti2382) October 23, 2019
Nothing new. It’s just a normal Pakistani wearing her uniform with bombs fitted. It’s just a gender change. Hafiz saheed personally trained her in his room on how to wear it.
— Raj Vardhan (@RajVard11593270) October 22, 2019
Now she is completely ready to say ola uber and blast off. Have a safe journey.
Thank you for proving once again to the world what Pakistan is about: hatred, extremism, terrorism, and poverty.
— Hindu Americans (@HinduAmericans) October 22, 2019
The only thing Pakistan is #1 in is: terrorism and infant mortality.
What a total moral disgrace are you and Pakistan’s leaders.
Grow up and join civilization.
National sport of Pakistan 😂😂😂
— Patriotic Hindu🚩🇮🇳 (@ta_in_making) October 22, 2019
फट मत जाना ,,,,,😂😂
— भारत सिंह सेंगर (@Bharat_singh07) October 22, 2019
Pakistan’s Pop Singer @Rabipirzada trying to intimidate Indian PM Sh @narendramodi after wearing their ‘National Attire’ !
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) October 23, 2019
Product Made in-: Jihad Factory
Designer-: 72 Hoor Wale Sufi Baba https://t.co/0w4IdT8jkx
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जब जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा था, तब भी राबी पीरज़ादा ने पीएम मोदी को धमकाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वो ख़तरनाक जानवरों को उन पर छोड़ने की बात कर रही थीं.
Here u go https://t.co/WBwjCJXwFp
— Rabi Pirzada (@Rabipirzada) September 5, 2019
इस वीडियो के आने के बाद पाकिस्तान के वन्य विभाग ने पीरज़ादा पर ज़ुर्माना लगाते हुए गिरफ़्तारी का वारंट भी जारी किया था.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.