पाकिस्तानी सिंगर राबी पीरज़ादा ने कुछ दिनों पहले पीएम मोदी को सांप और मगरमच्छ के ज़रिये धमकाने की कोशिश की थी. एक बार फिर से उन्होंने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ अपशब्द बोले हैं. साथ ही आत्मघाती हमले की धमकी भी दी है.

indiatvnews

राबी पीरज़ादा ने मंगलवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर में वो आतंकवादियों कि तरह आत्मघाती जैकेट पहने दिखाई दे रही हैं. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘#ModiHitler मैं बस यही चाहती हूं #Kashmirkibeti.’

twitter

हालांकि, उनका ये ट्वीट अब दिखाई नहीं दे रहा है. मगर पीरज़ादा की इस हरक़त पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई है. किसी ने कहा है कि क्या ये पाकिस्तान की नेशनल ड्रेस है, तो किसी ने ट्विटर को ऐसे यूज़र्स को बैन करने की बात कही है. आप भी देखिए:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जब जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा था, तब भी राबी पीरज़ादा ने पीएम मोदी को धमकाते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वो ख़तरनाक जानवरों को उन पर छोड़ने की बात कर रही थीं.

इस वीडियो के आने के बाद पाकिस्तान के वन्य विभाग ने पीरज़ादा पर ज़ुर्माना लगाते हुए गिरफ़्तारी का वारंट भी जारी किया था.

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.