एशिया कप का एक अहम मुक़ाबला दुबई में भारत-पाक के बीच हो रहा है. दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी अपनी टीम का हौसला अफ़जाई कर रहे हैं. अपनी टीम में जोश भरने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक कदम आगे चला गया. उसने चैंपियंस ट्रॉफ़ी की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट कर के भारत को ट्रोल करना चाहा, लेकिन हो गया उसका उल्टा.

AFP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उस ट्वीट में अंग्रेज़ी की ग़लती थी. तो हुआ ये की चौबे गए थे छब्बे बनने, दूबे बन गए.

ट्विटर सेना ने उनके इस ट्वीट पर धावा बोल दिया और लगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की टांग खिचाई करने.

ये लोग तो अभी सिर्फ़ ट्वीट की ग़लती पर लताड़ रहे हैं. मैच जीत जाने दो, पकड़-पकड़ कर ट्रोल करेंगे.