Pallonji Mistry: भारत के टॉप बिज़नेसमैन में रतन टाटा, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, लक्ष्मी मित्तल व अज़ीम प्रेमजी कुछ ऐसे नाम हैं जिनके बारे में अक्सर सुनने को मिलता रहता है. वहीं, इनके अलावा कई बड़े भारतीय बिज़नेसमैन ऐसे भी हैं जिनका नाम तक शायद भारत की एक बड़ी आबादी ने सुना न हो.
आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं Pallonji Mistry के बारे में.
कौन थे पालोनजी मिस्त्री? – Who Was Pallonji Mistry in Hindi
पल्लोनजी मिस्त्री एक Indian-Irish अरबपति, कंस्ट्रक्शन टाइकून और Shapoorji Pallonji Group के चेयरमैन थे. पल्लोनजी मिस्त्री ने एशिया के कई लग्ज़री होटल, स्टेडियम, महल और कारख़ानों का निर्माण किया था. उनके जीवन के बारे में बात करें, तो उनका जन्म 1 जून 1929 को गुजरात के एक पारसी परिवार में हुआ था. उनके पिता Shapoorji Pallonji मुंबई के एक नामी बिजनेसमैन थे जिनकी अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी थी.
1947 में पिता के बिज़नेस में एंट्री
Outlook के अनुसार, पल्लोनजी मिस्त्री ने 1947 में जब वो 18 साल के थे पिता के बिज़नेस में दाखिल हुए. पल्लोनजी के पिता ने 1865 में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के रूप में Shapoorji Pallonji Group की नींव रखी थी. इस ग्रुप ने देश की कई बड़ी और नामी इमारतों का निर्माण किया, जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक की बिल्डिंग, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की इमारत, ताज महल पैलेस होटल व ब्रेबोर्न स्टेडियम जैसे नाम शामिल हैं.
ओमान के सुल्तान का महल भी बनाया
देश में कंस्ट्रक्शन की अच्छी पकड़ के बाद इस ग्रुप ने व्यापार को विश्व स्तर पर ले जाने का काम किया और बिज़नेस दुबई, कतर, अफ़्रीका और दक्षिण एशिया में फैलाया. पल्लोनजी मिस्त्री के लिडरशीप में Shapoorji Pallonji Group को ओमान के सुल्तान Qaboos bin Said al का महल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला. ये महल 1975 में पर्यटकों के लिए खोला गया था. इस महल के निर्माण के साथ Shapoorji Pallonji Group भारत की वो पहली कंस्ट्रक्शन कंपनी बनी जिसने विदेश में कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट पूरा किया.
पल्लोनजी मिस्त्री की नेटवर्थ (Pallonji Mistry Net Worth)
पल्लोनजी मिस्त्री न सिर्फ़ भारत बल्कि उनकी गिनती यूरोप के अमीर व्यक्तियों में होती थी. Business Standard के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ (Pallonji Mistry Net Worth) 29 बिलियन डॉलर थी. वहीं, 2016 में उन्हें Padma Bhushan Award से भी सम्मानित किया गया था.