नोटबंदी के बाद अर्थजगत में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. बदलाव के इसी चरण में एक और नियम लाया गया है. ये नियम सोने, चांदी की खरीद से जुड़ा है. अगली बार जब आप 50 हज़ार या उससे ज़्यादा मूल्य का सोना या चांदी खरीदने जा रहे हों, तो अपना PAN कार्ड या आधार कार्ड साथ ले जायें. खरीद के लिए आपको अपने इन दस्तावेजों की एक प्रति देनी पड़ेगी. फ़िलहाल दो लाख की खरीद पर केवाईसी के नियमों का पालन करना पड़ता है.
अधिकारिक सूत्रों से बात सामने आई है कि एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में वित्तमंत्री बुलियन और ज्वेलरी की खरीद की तय सीमा 2 लाख से घटाकर पचास हज़ार कर सकते हैं. ये फैसला काले धन के जमाखोरों के खिलाफ़ चलाये जा रहे सरकारी अभियान के तहत लिया जा रहा है. नोटबंदी फ़ैसले के बाद बड़े पैमाने पर बंद हो चुके पुराने नोटों से ज्वेलरी खरीदी गयी थी और रियल एस्टेट में इन्वेस्ट किया गया था. कई ज्वेलर्स ने भी इस बात को माना है कि पुराने नोटों से बड़ी मात्रा में ज्वेलरी खरीदी गई है.
इनकम टैक्स जैसी कई रेगुलेटरी एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं कि नोटबंदी के तुरंत बाद कितनी बिक्री हुई थी. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के नेशनल सेक्रेटरी सुरेन्द्र मेहता के अनुसार, आगामी बजट में एक लाख रुपये से ज़्यादा की खरीद पर PAN कार्ड और आधार कार्ड लेने का प्रावधान किया जायेगा.