पानीपुरी… बस नाम ही काफ़ी है.
पानीपुरीअपने तरह का एकमात्र ऐसा स्ट्रीट फ़ूड है, जिसे मना करना ज़रा मुश्किल होता है. कोविड-19 की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में हमने पानीपुरी को काफ़ी ज़्यादा मिस किया. अभी घर पर बनाना ऑपशन है पर घर पर बनाए पानीपुरी में ठेले वाली फ़ील कहां आती है?
लॉकडाउन खुलने के बाद कुछ डेयरिंग लोग पानीपुरी का लुत्फ़ उठाने में लग गए, लेकिन बहुत से लोग अभी भी इससे परहेज़ कर रहे हैं. NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर के एक स्टॉल ने इस समस्या का हल ढूंढ निकाला है.
‘स्वच्छा पानीपुरी वेंडिंग मशीन’ के ज़रिए बिना ह्यूमन कन्टैक्ट के पानीपुरी का मज़ा लिया जा सकता है. ये स्टॉल दही पुरी और सेव पुरी भी बेच रहा है. कोरोना संकट के बावजूद आप यहां पर बेफ़िक्र होकर पानी पूरी का मज़ा ले सकते हैं.
@Indorizayka ने ये वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो पर 57 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
हम तो सिर्फ़ यही कह सकते हैं, What An Idea Sir Jee!