एक तरफ़ स्कूल, क़िताबें, घर, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, सुनहरा भविष्य है तो दूसरी एक दुनिया ऐसी भी है जहां मजबूरी, ग़रीबी, युद्ध, गोलियों से छलनी स्कूल की दीवारें, शरणार्थी कैंप और मुश्किल से एक वक़्त की रोटी है.
ये है वो दो दुनिया जहां तमाम बच्चे बड़े हो रहे हैं. हम अक्सर अख़बारों में या अपने आस-पास ही ऐसे कितने बच्चे देखते हैं जो किसी चाय की टपरी या किसी के घर में काम कर रहे होते हैं. मगर हम अनदेखा कर देते हैं.
इंसानियत और दुनिया के इन दो पहलुओं को इस्तांबुल के रहने वाले डिजिटल आर्टिस्ट, Uğur Gallenkuş ने बहुत ही संवेदनशील तरीक़े से इन तस्वीरों के माध्यम से दिखाया है.
1. 15 साल की शीला जिसको ढाका, बांग्लादेश में कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया और वेश्यालय ले गए.

2. पीने का पानी भरने के लिए लम्बी कतारों में अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए फ़िलिस्तीनी बच्चे.

3. बांग्लादेश में ढाका के पास फ़तुल्लाह की एक ईंट कारखाने में काम करता ये बच्चा. प्रत्येक हज़ार ईटों के लिए वह लगभग 67 रुपये कमाता है.

4. बांग्लादेश के एक कारखाने में काम करते दो बाल मज़दूर, लंच ब्रेक के दौरान अपना खाना खाते हुए.

5. 2015 में इज़रायली एयरस्ट्राइक के बाद क्षतिग्रस्त हुआ घर
ADVERTISEMENT

6. एक रोहिंग्या शरणार्थी लड़की जो 2017 में म्यान्मार से बांग्लादेश आई

7. सीरियाई शहर, कोबेन में एक लड़का नष्ट हुए टैंक पर बैठा हुआ

8. युद्धग्रस्त दक्षिण सूडान के यम्बियो शहर में एक पंक्ति में खड़े बाल सैनिक.

9. सीरिया के शहर कोबेन में अपने स्कूल के बाहर एक क्षतिग्रस्त दीवार से गुज़रती सीरियाई छात्रा.
ADVERTISEMENT

10. एक घायल सीरियाई लड़की बम विस्फोटों के बाद काफ़र बटना के एक अस्पताल में इलाज कराती हुई

11. एक पिता अपने बच्चे के साथ किसी जिला अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में बैठा हुआ. अफ़्रीकी बच्चों में सबसे ज़्यादा मलेरिया, दस्त और कुपोषण की बीमारियां पाई जाती हैं.

12. एक सीरियाई लड़का एक नष्ट इमारत में झूले पर खेलता हुआ.

13. एक रोहिंग्या शरणार्थी मां और बच्चे जो म्यांमार से पलायन कर बांग्लादेश तक आए. UNHCR के अनुसार, 720,000 से अधिक रोहिंग्या शरणार्थियों ने म्यांमार से पलायन किया है.
ADVERTISEMENT

14. अफ़ग़ानिस्तान में एक परिवार के 10 बच्चे स्कूल जा रहे थे. इसी बीच वह एक मोर्टार बम के सम्पर्क में आए. जिसमें 3 की जान चली गई और बचे 7 दिव्यांग हो गए.

15. ये रोज़िना है. यह बांग्लादेश में एक 14 वर्षीय सेक्स वर्कर है.

16. रोहिंग्या शरणार्थी महिला अपने छोटे बच्चे के साथ.

17. यह 5 साल की नोहा अबू मेस्लेह है जो केंद्रीय ग़ाज़ा स्ट्रिप, फ़िलिस्तीन में एक शरणार्थी शिविर में रहती है.
ADVERTISEMENT

18. एक हवाई हमले के बाद सीरियाई आदमी एक छोटे बच्चे को मलबे के बीच से सुरक्षित जगह पर ले जाता हुआ.

19. स्कूल में पढ़ती पाकिस्तानी लड़कियां जहां तालिबान द्वारा दो बार हमला किया जा चुका है.

20. एक बच्चा उस दीवार के सामने से गुज़रता हुआ जिस पर हवाई हमले के चित्र बने हुए हैं.

21. जोबर के पड़ोस में भारी क्षतिग्रस्त इमारतों के बीच गुब्बारों को हाथ में लिए गुज़रता एक सीरियाई बच्चा .
ADVERTISEMENT

22. इराक़ के दिबागा शरणार्थी शिविर में एक शरणार्थी लड़की सूर्यास्त को देखती हुई.

23. डेंगू बुखार से पीड़ित बच्चा पाकिस्तान के जलोजई में एक डॉक्टर का हाथ पकड़े हुए.

24. ज़िंदगी और मौत से झूंझता यमन का एक नवजात शिशु.

25. गोमा, कांगो गणराज्य में कन्याचार्य शरणार्थी शिविर
ADVERTISEMENT

26. एक बांग्लादेशी बाल श्रमिक के हाथ जो भारी उद्योग में काम करता है.

27. इबोला वायरस से ग्रसित एक नवजात बच्चा.

28. रोहिंग्या शरणार्थी बच्चे बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार में लगे हकीमपारा शरणार्थी शिविर में भोजन की प्रतीक्षा करते हुए.

29. सीरिया के एक शहर में हवाई हमले के दौरान इमारतों से उठता धुआं.
ADVERTISEMENT

30. रोम के बाहरी इलाके में 13 साल की अरोरा की गैर क़ानूनी रूप से शादी होते हुए.

Image Source: Boredpanda
आपके लिए टॉप स्टोरीज़