कोरोना से लड़ाई में सबसे आगे हैं हमारे कोविड वॉरियर्स. कोरोना से लड़ाई चल ही रही थी कि मौसम ने अपना क़हर ढाना शुरू कर दिया. देश में कहीं कहीं पारा 50 पहुंच चुका है. ऐसे हालातों में भी कोविड वॉरियर्स अपना काम कर रहे हैं.


कोरोना से लड़ाई में कई कोविड वॉरियर्स ने अपनी जान भी गंवा दी और कुछ कोरोना संक्रमित भी हो गये. कोविड वॉरियर से जड़ी आंखें नम कर देने वाली ख़बर आई है मध्य प्रदेश से.  

Dainik Bhaskar

रिपोर्ट्स के अनुसार, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एक पैरामेडिकल स्टाफ़ मरीज़ों की शिफ़्टिंग में लगे थे. मध्य प्रदेश के सागर के ये स्टाफ़ गर्मी से चक्कर खाकर सड़क पर गिर पड़े. तक़रीबन 25 मिनट तक वो वैसे ही पड़े रहे. साथ के डॉक्टर और स्टाफ़, किसी ने भी उनकी सहायता नहीं की. 


बीते बुधवार को हुई इस घटना किसी को भी अंदर तक झकझोर कर रख देगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, हीरालाल प्रजापति के ऐंबुलेस ड्राइवर ने घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टर और स्टाफ़ से मदद मांगी थी पर मदद नहीं मिली. बाद में उसी ऐंबुलेंस से ही हीरालाल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.