पेरिस के एक चिड़ियाघर ने बीते बुधवार को एक अद्भुत जीव की प्रदर्शनी की.
Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, पीले रंग का ये Unicellular (एक Cell से बना हुआ) को ‘Blob’ कहा जा रहा है और ये Fungus (फफूंद) की तरह दिखता है.
ये जीव Paris Museum of Natural History के Paris Zoological Park में रखा गया है और शनिवार तक आम जनता इसे देख सकते हैं. इस जीव का न मुंह है, न पेट और न आंखें पर ये खाने की पहचान कर उसे हज़म कर सकता है.
इस ‘Blob’ की सबसे अविश्वसनीय बात है कि इसमें 720 Sexes हैं और ये बिना पैर, पंख के चल सकता है. यही नहीं अगर इसे 2 टुकड़ों में काट दिया जाए तो ये 2 मिनट में ख़ुद को ठीक कर सकता है.
Museum के डायरेक्टर Bruno David ने बताया,
‘Blob प्रकृति के रहस्यों का हिस्सा है. सीखने के लिए इसके पास दिमाग़ नहीं है पर दो Blobs को जोड़ने पर एक Blob अपना ज्ञान दूसरे को ट्रांसफ़र कर देता है.’
ADVERTISEMENT
David ने बताया कि अभी उन्हें ये नहीं पता चला है कि ये कोई पौधा है, जानवर है या फफूंद है.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़