अधिकांश पुलिस वालों के पास पहरेदारी में खड़े कुत्तों से निपटने की ट्रेनिंग होती है लेकिन जब अपने मालिक के बचाव के लिए एक तोता तैनात हो तब वो भी क्या कर सकते हैं!
हालांकि, पुलिस अपने कार्य में सफ़ल हुई और एक स्थानीय दम्पति को गिरफ़्तार कर लिया, किंतु तोते ने उनेक दिमाग़ के तोते उड़ा दिए थे. रेड मारने वाले एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘इस चीज़ के लिए ज़रूर तोते को ट्रेनिंग दी गई होगी. जैसे ही पुलिस उसके पास पहुंची वो चिल्लाने लगा.’
हालांकि, पुलिस अपने कार्य में सफ़ल हुई और एक स्थानीय दम्पति को गिरफ़्तार कर लिया, किंतु तोते ने उनेक दिमाग़ के तोते उड़ा दिए थे. रेड मारने वाले एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, ‘इस चीज़ के लिए ज़रूर तोते को ट्रेनिंग दी गई होगी. जैसे ही पुलिस उसके पास पहुंची वो चिल्लाने लगा.’
अचरज की बात ये है कि पुलिस ने उस बेनाम तोते को भी हिरासत में ले लिया था.
पुलिस के रेड से पहले तोते ने अपने मालिक को चेतावनी दी फिर भी वो उनके किसी काम न आ सकी. रेड के दौरान तोता बैठ कर तमाशा देखता रहा.
ब्राज़ील पुलिस अपनी हिरासत में लिए तोते से कुछ नहीं बुलवा सकी. एक पत्रकार ने तोते से मुलाक़ात की और उसने इस पक्षी को ‘आज्ञाकारी’ बताया.
ब्राज़ील के एक लोकल न्यूज़ चैनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बाद में पुलिस ने तोते को चिड़ियाखाने में पहुंचा दिया, जहां उसे उड़ना सिखाया जाएगा.