ट्रेन से सफ़र करते हुए चाय की चुस्कियां लेना किसे पसंद नहीं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि ये चाय कैसे बनी है, इसमें कैसी सामग्री इस्तेमाल की गई है आदि? नहीं, तो इस वीडियो को देखने के बाद आज से ऐसा ज़रूर करने लगेंगे.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में एक ट्रेन में दो चाय वाले वेंडर, ट्रेन के ही टॉयलेट से पानी भरते नज़र आ रहे हैं. इसे वो चाय वाले कंटेनर में भरते दिख रहे हैं, जिसकी चाय लाखों लोग पीते हैं. 

ये बात शायद आम न होती अगर इनके इस काम को एक यात्री ने अपने फ़ोन से रिकॉर्ड न किया होता. अब यही वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे रेल मंत्री को टैग करते हुए शेयर कर रहे हैं.

रेलवे के खाने की क्वालिटी पर कई बार सवाल किया गया है और इस बार चाय का ये वीडियो सामने आया है. वैसे कई लोग इसे लेकर अचंभित नहीं हैं. उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था:

रेलवे ने इसका संज्ञान लिया और जिस ठेकेदार के तहत ये लोग काम कर रहे थे, उस पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.