सीमा पर आये दिन होने वाले हमलों में देश के जवान शहीद हो रहे हैं, उनके साथ हमलावरों द्वारा बर्बरता की हदें पार की जा रही हैं. इन शहीदों की मौत के बाद उनके परिवार पर क्या बीतती होगी, इसकी हम लोग कल्पना भी नहीं कर सकते. ज़रा उन परिवारों के बारे में सोचिये, जिनके घर की पूरी ज़िम्मेदारी उसी जवान के ऊपर थी, जिसको सीमा की रक्षा करते वक़्त हमलावरों द्वारा मार दिया गया हो. इन शहीदों के घरों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी ऐसी स्थिति में रुक जाती है.
शहीदों के बच्चों के लिए पतंजलि आवासीय स्कूल की शुरुआत होगी #ProsperityForCharity pic.twitter.com/oQmgsQJoBs
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) May 4, 2017
बीते गुरुवार योगगुरु बाबा रामदेव ने शहीदों के बच्चों को मुफ़्त शिक्षा देने का एलान किया है. बाबा रामदेव ने इन बच्चों के लिए पतंजलि आवासीय सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की है.
Will open ‘Patanjali Aavasiya Sainik school’ this year for children of martyred soldiers, free of cost. Location will be around NCR: Ramdev pic.twitter.com/1zcSCexzou
— ANI (@ANI_news) May 4, 2017
इन पतंजलि स्कूलों में सभी बच्चों को मुफ़्त शिक्षा दी जायेगी. ये स्कूल दिल्ली-एनसीआर में खोले जाएंगे. इस्तना ही नहीं बाबा रामदेव ने इस बात का भी ऐलान किया कि वो सुकमा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 25 जवानों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देंगे.
#Patanjali will be the largest brand in India within 1-2 years, says @yogrishiramdev https://t.co/WsV7fismaU pic.twitter.com/gtpq7ERIRj
— Financial Express (@FinancialXpress) May 4, 2017
ये ऐलान उस इवेंट में किया गया, जब पतंजलि अपने नए प्रोडक्ट्स और 2016-17 के टर्नओवर और मुनाफ़े की घोषणा कर रहा था.
2016-17, पतंजलि का टर्नओवर 10561 करोड़ हुआ | टर्नओवर सुनकर विदेशी कंपनियों को कपालभाति करना होगा #ProsperityForCharity
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) May 4, 2017
इन कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने पतंजलि के उत्तराधिकारी को लेकर कहा कि उत्तराधिकारी कोई कारोबारी नहीं, बल्कि संन्यासी होगा. उन्होंने बताया कि पतंजलि का टर्नओवर 10,561 करोड़ रुपए है और हमारा मुनाफा 100 फीसदी की दर से बढ़ रहा है. हम जम्मू-कश्मीर में प्लांट की तैयारी कर रहे हैं और पतंजलि ने नोएडा में 400 एकड़ ज़मीन खरीदी है.
हमारा मुनाफा 100 फीसदी की दर से बढ़ रहा है #ProsperityForCharity
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) May 4, 2017
बाबा रामदेव ने ये भी कहा कि वो गौमूत्र छिपा कर नहीं बेचते हैं और पतंजलि की सिर्फ़ पांच औषधियों में गौमूत्र का इस्तेमाल होता है. मुस्लिमों के बीच पतंजलि के सभी प्रोडक्ट्स में गौमूत्र की अफ़वाह फैलाई गई. साथ ही आंवला जूस के बारे में भी तरह-तरह की अफवाहें फैलाई गयीं.