बेंगलुरु में एक हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में एक पेशेंट की ब्रेन सर्जरी बड़े अनोखे अंदाज़ में हुई. यूं तो ऑपरेशन थिएटर जैसी क्रिटिकल जगह में किसी भी तरह के डिस्टर्बेंस की मनाही होती है, लेकिन यहां इस पेशेंट का इलाज ही तब हुआ, जब उसने गिटार बजाया.

गिटार बजाते हुए पेशेंट का नाम अभिषेक प्रसाद है और उसे एक Rare डिसऑर्डर है, जिसमें उसकी उंगलियों में गिटार बजाते हए मूवमेंट नहीं होता. इस वजह से गिटार बजाते वक़्त जो कॉर्ड्स चेंज करनी होती हैं, वो कर पाने में अभिषेक असमर्थ हैं. ये गिटारिस्ट डिसऑर्डर, ‘Guitarist Dystonia’ दुनिया में सिर्फ़ 1 परसेंट Musicians को होता है.

अभिषेक का इलाज बेंगलुरु के भगवन महावीर जैन हॉस्पिटल में हुआ. भारत में अपनी तरह के इस अनोखे ऑपरेशन में अभिषेक को बेहोश नहीं किया गया था और वो पूरे समय गिटार बजता रहा, क्योंकि ये प्रॉब्लम उसी वक़्त होती थी, जब वो गिटार बजाता था. डॉक्टर्स के लिए अभिषेक का फ़ीडबैक ज़रूरी था. 

बिहार के रहने वाले अभिषेक का ऑपरेशन Successful रहा और अब वो पहले की तरह गिटार बजा सकेगा.