देशवासी अलग-अलग तरीकों से सेना के जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं. बिहार की राजधानी पटना में भी एक अनोखी पहल की शुरुआत की गई है.
New Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी, 2021 से पटना के Regent Fun Cinema थियेटर में सेना के जवानों, सेवानिवृत्त जवानों को मुफ़्त में सिनेमा दिखाया जायेगा. ऐसा देश में पहली बार होगा जब कोई थियेटर सेना के जवानों को ताउम्र फ़्री में सिनेमा देखने की सुविधा देगा.

थियेटर के मालिक, सोनम.के.सिंहा के अनुसार इस पहल की शुरुआत जवानों के सम्मान में की गई है. दानापुर में सेना के रेजीमेंट में, 1200 से ज़्यादा जवान हैं और राज्य में भी हज़ारों सेवानिवृत्त जवान हैं.

ADVERTISEMENT
इस पहल की जितनी तारीफ़ की जाये कम है. कई बार शहीदों को तो हम सम्मान दिखाते हैं लेकिन जो सिपाही अभी अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनके द्वारा किए जाए रहे रोज़ के बलिदान को भूल जाते हैं.