कहते हैं शराब पी कर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए, गड्ढे आने पर पेग गिर जाते हैं. चूंकि हमे अपनी शराब की फ़िक्र है, इसलिए हम उसकी सोचते हैं. अमेरिका वालों को अपने पिज़्ज़ा की फिक्र रहती है, इसलिए वो उसके बार में फ़िक्रमंद हैं. गड्ढों की वजह से गाड़ी में रखा पिज़्ज़ा न बिगड़ जाए, इसलिए मशहूर पिज़्ज़ा कंपनी डॉमिनोज़ अमेरिका में शहर के गड्ढे ठीक कर रही है.

डॉमिनोज़ ने इस कैंपेन को Paving For Pizza नाम दिया है, अमेरिका में ये जिन भी सड़कों की मरम्मत कर रहे हैं, वहां अपना एक बोर्ड लगा रहे हैं.

गड्ढों को भरने के बाद उस पर कंपनी का लोगो पेंट कर, ‘Oh Yes We Did’ लिख रहे हैं.

हालांकि ये विज्ञापन करने का एक तरीका मात्र है, लेकिन इससे आम जनता को सीधे फ़ायदा पहुंचेगा.

वहां के लोग इस पहल की ख़ूब तारीफ़ कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर डॉमिनोज़ सराहना लूट रही है.

वैसे डॉमिनोज़ भारत में भी है और यहां सड़कों को सच में मरम्मत की ज़रूरत है. हम उम्मीद करते हैं कि वो यहां भी जल्द ही अपने ‘Paving For Pizza’ अभियान की शुरुआत करेगी.