पेमेंट सर्विस और ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल/ऐप, Paytm ने एक नए सर्विस की शुरुआत की है. अब Paytm के द्वारा आप आसानी से चालान भी भर सकेंगे.
यह सेवा अभी मुंबई, विजयवाड़ा और पुणे में शुरू की गई है. लेकिन आने वाले दिनों में और भी शहरों में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा.
कंपनी ने एक बयान जारी करते हुए इस Function के बारे में जानकारी दी. इस नए Function को बहुत ही आसानी से यूज़ किया जा सकता है. इसके लिए वाहन चालकों को Paytm पर लॉगिन कर, ‘Traffic Challan’ पर क्लिक करना होगा. अपनी गाड़ी का नंबर रजिस्टर करने के बाद आसानी से चालान का भुगतान कर सकते हैं.
Paytm के वरिष्ठ उपाध्यक्ष Kiran Vasireddy ने कहा,
भारत में चालान का भुगतान चयन काउंटर पर या कैश में होता है, लेकिन Paytm की ये सुविधा कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गयी है.
बयान में ये भी कहा गया है कि चालान डिजिटल रूप में तैयार किया जाएगा. चालान के भुगतान के बाद, Documents को पुलिस डाक विभाग के माध्यम से वाहन के मालिक तक पहुंचायेगी.