कुछ दिनों पहले ख़बर आ रही थी कि क्रेडिट कार्ड के ज़रिये PayTM से भुगतान करने पर PayTM 2% का चार्ज लेगा. इस ख़बर के आने के बाद लोगों में PayTM को लेकर रोष उत्पन्न होना शुरू हो गया था, इस चार्ज से बचने के लिए लोग दूसरे विकल्प तलाशने लगे थे.

firstpost

शायद PayTM के अपने ग्राहकों के इस रोष को पहचान गया था इसलिए हाल ही में अधिकारियों ने कंपनी ने अपने इस फ़ैसले को वापस लेने का निर्णय लिया है.

इससे पहले कंपनी ने 8 मार्च को घोषणा की थी कि लोग मुफ़्त में कर्ज़ लेने के चक्कर में अपने क्रेडिट कार्ड से मोबाइल में पैसे डाल रहे हैं और बाद में उस पैसे को अपने बैंक खाते से निकाल रहे हैं. फ़िलहाल कंपनी ऐसे लोगों से निपटने के लिए दूसरी रणनीति पर विचार कर रही है.