हमारा राष्ट्रीय पक्षी, मोर. इस जीव की सुंदरता ऐसी है कि किसी पत्थर दिल इंसान को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर दे.


बारिश में नाचते मोर को देखना किसी दिव्य अनुभूति से कम नहीं है. 

जैसा कि अमूमन होता है, इंटरनेट हम तक जीव-जन्तुओं के कई दुर्लभ तस्वीरें और वीडियो पहुंचाता है. इस बार एक मोर का दुर्लभ वीडियो हमारे सामने है.   

Ethirajan Srinivasan नामक एक शख़्स ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक मोर उनके हाथ से चावल खा रहा है. 

Srinivasan ने लिखा कि इस मोर की पूंछ 5 फ़ीट लंबी थी!


इस वीडियो को लगभग 13 हज़ार बार देखा गया है और इस पर 1.3 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स आये हैं. 

ट्विटर ने भी वाह-वाही बिखेरी-