जंगल में नाचा मोर तो किसने देखा? मगर जब मुंबई की सड़कों पर मोर नाचा तो हर किसी ने देखा भी और देखता भी रह गया. कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन हुआ तो, सब घरों में बंद हो गए. सड़कें सुनसान हो गईं. जो गाड़ियां फ़र्राटे भरती थीं, अपने मालिकों के बिना उदास खड़ी हैं. ऐसे में इन गाड़ियों पर सवार होने अब मोर आ चुके हैं. जी हां, राष्ट्र के रुकते ही राष्ट्रीय पक्षी की निकल पड़े है.
मुंबई के रहने वाले फ़ोटोग्राफ़र Manav Manglani ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फ़ोटो और वीडियो शेयर किया है. जिसमें मुंबई की खाली सड़कों पर मोर नाचते नज़र आ रहे हैं.
बॉलिवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने भी ट्विटर पर इन मोरों की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
Khareghat Colony , Babulnath … 🍀🍀🍀💕💕💕 pic.twitter.com/GKkOXAXvOO
— Juhi Chawla (@iam_juhi) April 1, 2020
ये देखना बड़ा ही दिलचस्प है कि जो मोर नानी की मोरनी को 70 के दशक में ले गया, वो अब मुंबई की सड़कों पर डिस्को करते नज़र आ रहा है. और देखने वाले वंस मोर, वंस मोर चिल्ला रहे.
ट्विटर पर भी लोग तगड़े रिएक्शन दे रहे हैं.
@narendramodi ji @PMOIndia #IndiaFightsCornona #Corona #lockdownindia proved beneficial to all. Nature at its best. Ecosystem has to be maintained. Peacock walking around in a colony at Babulnath #Mumbai Sir Your message of #lockdown21days set an example to the world. 🙏🙏 pic.twitter.com/obGctCPSGl
— Suhasini (@BeautifulDurga) April 2, 2020
Beautiful ❤️
— SRKsAno❤️💃🥰😘❤️ (@Srkiananosua) April 1, 2020
Celebrating Mother Nature – simply shows how much into the forests we have trespassed! Prayers that we humans coexist in harmony with all of life 🙏😇🌳🌄🐿🐬
— Veda Mohan (@veda_mohan) April 1, 2020
This picture is so touchy. It seems they were in #lockdown & after many years their #lockdown is finished. #nature always give peace. 🙏
— Abhaya Agrawal (@ShyamAbhay) April 1, 2020
Peacock 🦚 in the streets of Mumbai, its all due to destruction of nature and a high time we should understand otherwise this just a start https://t.co/lgMnYiBsCi
— Ranbir S Randhawa (@ranbir_randhawa) April 2, 2020
Peacock never seen in mumbai aera.. due to lockdown nature is back .@PMOIndia @PrakashJavdekar pic.twitter.com/yLsXjAljSJ
— Rakesh (@Rakesh56244656) April 2, 2020
वैसे एक बात तो माननी पड़ेगी. इंसानों के कै़द होने से प्रकृति को आज़ादी मिल गई है. हमें घर के अंदर देख बाहर ‘बहार’ आ गई है. आपको क्या लगता है?