सरकार रेलवे की बेहतरी के लिए बेशक हर दिन नई-नई योजनाओं और परियोजनाओं को लागू कर रही हो, पर बुनियादी स्तर पर ये योजनाएं कितनी कामयाब हो रही हैं, इसे सरकार भी भली-भांति समझने लगी है. शायद तभी अपनी कमियों को दूर करने के लिए वो इनके विकल्प के तौर पर नई योजना लेकर आई है.

indianrail

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, इंडियन रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्वनी लोहानी ने कहा है कि राजधानी के AC-I और AC-II के यात्रियों की टिकट यदि कन्फर्म नहीं होती है, तो वो हवाई जहाज से अपनी यात्रा कर सकेंगे. अश्वनी इससे पहले एयर इंडिया के चेयरमैन के पद पर तैनात थे. हालांकि अश्वनी के इस बयान पर रेलवे ने कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है.

cntraveller

एक अख़बार को इंटरव्यू देते हुए अश्वनी ने कहा कि ‘अगर एयर इंडिया इस प्रपोज़ल के साथ हमारे पास आता है, तो हम इसे बेहिचक स्वीकार करेंगे.’ अश्वनी ने आगे कहा कि ‘राजधानी के AC-I और AC-II का किराया लगभग एयर इंडिया की टिकट के आस-पास ही पड़ता है.’