देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 141 हो गई है. इसमें 119 भारतीय और 22 विदेशी नागरिक हैं. सरकार इससे निपटने के लिए कई एहतियात बरत रही है. इन्हीं में से एक है कोरोना से संक्रमित लोगों को इलाज के लिए डॉक्टर्स की निगरानी में Isolation Wards में रखना. 

economictimes

 देशभर में ऐसे कई Isolation Wards बनाए गए हैं. सोशल मीडिया पर इनकी जो तस्वीरें शेयर की गई हैं वो कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही हैं. इन मरीज़ों को साफ़-सुथरी जगह पर रखने की जगह गंदी और अनहेल्दी जगहों पर रखा गया है. ट्विटर पर इनकी तस्वीरें तो कम से कम यही कह रही हैं. आप भी देखिए:

छोटे शहरों का ही नहीं बड़े शहर जैसे मुंबई और दिल्ली में बनाए गए Isolation Wards का भी बुरा हाल है.

कुछ लोगों ने कोरोना वायरस से पीड़ितों के साथ कर्मचारियों द्वारा बुरा बर्ताव करने के भी आरोप लगाए गए हैं.

वहीं दूसरी तरफ सरकार की तरफ से इस संदर्भ में कोई भी बयान सामने नहीं आया है. कोरोना से लड़ने के लिए की गई बाकी तैयारियों के साथ इस ओर भी ध्यान देना बहुत ज़रूरी है. 

News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.