मुंबई से एक बेहद शर्मनाक किस्सा सामने आया है. घटना बीते बुधवार बोरिवली रेलवे स्टेशन की है, जहां कुछ लोगों ने प्लेटफ़ॉर्म पर चलती दो महिलाओं के ऊपर गुटखा थूक कर उन्हें गंदा कर दिया. इस घटना ने न सिर्फ़ महिलाओं के कपड़ों पर दाग़ लगाए, बल्कि उनके मन को भी ठेस पहुंचाई.
सरफिरों द्वारा की गई इस घिनौनी हरक़त की शिकार संजना राव पेशे से रिसर्च एनालिस्ट हैं. घटना वाले दिन रात के करीब सवा दस बजे, वो अपनी दोस्त के साथ प्लेटफ़ॉर्म नंबर 7 पर चल रही थीं. संजना अपनी ड्यूटी कर घर वापस जा रही थी, उस समय प्लेटफ़ॉर्म ज़्यादा भरा हुआ नहीं था. वो सीढ़ियों की तरफ़ आगे बढ़ ही रहीं थी कि इतने में ट्रेन के दरवाज़े पर खड़े लोगों ने उनके ऊपर गुटखा थूक दिया. संजना के मुताबिक, ऐसा पहली बार नहीं था, जब उनके के साथ इस तरह की हरक़त की गई थी, बल्कि दो साल पहले भी ऐसा हो चुका था. पर उस समय उन्होंने इसे ग़लती समझ कर भुला दिया.
This is exactly how a daughter of this country is being treated! This is how a totally random person, hanging on the 9:52 pm Andheri-Virar local train’s door, choose to show some respect towards us. Yes, by spitting #Gutka on us. @MumbaiPolice #Mumbai #MeToo pic.twitter.com/8bZf1WIF6Q
— Sanjana Rao (@Sanjanarao_) August 23, 2018
अब संजना का मानना है कि उनके साथ ये हरकत जानबूझ कर की गई है. घटना से गुस्साई रिसर्च ऐनालिस्ट ने हर ट्रेन पर एक पुलिसवाले को तैनात करने की मांग की है, ताकि वो प्लेटफ़ॉर्म पर निगरानी रखे सके और कोई भी शख़्स ऐसी हरकत करने से पहले से दोबारा सोचे. साथ ही उनका कहना है कि ऐसे उत्पादों पर बैन लगा देना चाहिए और इसका पालन भी सख़्ती से होना चाहिए चाहिए.
My friend and I were returning home after long working hours and the moment we got down at Borivali station, a person hanging on the door of 9:52pm Andheri-Virar local spat #Gutka on us. I mean, how low can a person fall? Should we tolerate this? @MumbaiPolice @WesternRly #Metoo pic.twitter.com/kvirAC27ds
— Sanjana Rao (@Sanjanarao_) August 23, 2018
मामले में जब पश्चिम रेलवे के सीनियर डिविजन सिक्योरिटी कमिश्नर अनूप शुक्ला से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि
हम पीड़ित महिलाओं से बात कर, आरोपियों की पहचान करेंगे. इसके साथ ही उन पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी.
बोरीवली की ये घटना न सिर्फ़ महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि ये भी सवाल उठाती है कि क्या लोग सच में स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं? हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं.
Source : Mumbaimirror