People Throw Mud At BJP MLA For Rain In Uttar Pradesh: तपती गर्मी के बाद बारिश का मौसम आसपास के माहौल को ख़ुशनुमा बना देता है. साथ ही दिल और दिमाग़ तरोताज़ा करने का काम कर देता है. वहीं, भारत में मानसून का मौसम कुछ क्षेत्रों पर इतना मेहरबान हो जाता है कि वहां बाढ़ ही करा डालता है, तो कहीं लोग बारिश के इंतज़ार में बैठे रहते हैं. यही वजह है कि भारत में बारिश से जुड़े कई अंधविश्वास प्रचलित हैं यानी लोगो बारिश करवाने के लिए भी तरह-तरह टोटके अपनाते हैं, इस उम्मीद में कि इंद्र देव इससे प्रसन्न हो जाएंगे और झमाझम बारिश हो जाएगी.
आइये, विस्तार से पढ़ते (People Throw Mud At BJP MLA For Rain In Uttar Pradesh) हैं आर्टिकल.
बारिश कराने के लिए विधायक को कीचड़ से नहला दिया
ये मामला उत्तर प्रदेश के महराजगंज ज़िले का है, जहां बारिश न होने की वजह से स्थानीय लोग व किसान परेशान हैं. इसके बाद वहां के लोगों ने एक अनोखा टोकटा अपना लिया. वहां के लोग एक दूसरे पर कीचड़-फ़ेंकने लगे. वहीं, इस कीचड़ स्नान में भाजपा विधायक जय मंगल कन्नौजिया के साथ-साथ नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल को भी शामिल कर लिया.
एक पुराना टोटका
#WATCH | Women in Pipardeura area of Maharajganj in Uttar Pradesh throw mud at MLA believing this will bring a good spell of rainfall for the season pic.twitter.com/BMFLHDgYxb
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 13, 2022
दरअसल, एक पुरानी मान्यता है कि अगर लोगों को कीचड़ और पानी से नहलाया जाए, तो इससे इंद्र देव ख़ुश हो जाते हैं और बारिश कराते हैं. इस टोटके को अपनाकर लोगों ने अन्य लोगों के साथ-साथ भाजपा विधायक को भी कीचड़ स्नान करवा दिया.