देश में अंधभक्ति ने कितनी गहरी पैठ बना ली है ये हमीरपुर के मौदहा की इस घटना से आसानी से समझा जा सकता है.
लगभग एक साल तक हमीरपुर के लोग एक भगवा इमारत के आगे सिर झुकाते रहे, पूजा-अर्चना करते रहे और सालभर बाद पता चला कि वो एक पब्लिक टॉयलेट है.
ADVERTISEMENT

News18 की रिपोर्ट के मुताबिक़ भगवा रंग से लोगों को ‘भ्रम’ हो गया. टॉयलेट का उद्घाटन तो हो गया था पर इस्तेमाल नहीं होता था.
टॉयलेट को अब गुलाबी रंग से पेंट कर दिया गया है. एडीएम अजीत ने टॉयलेट का उद्घाटन किया था पर इमारत के भगवा रंग से लोगों को लगा कि वो एक मंदिर है!
ADVERTISEMENT
जैसा की देश के हर छोटे-बड़े मामले में होता है अधिकारी यहां भी एक दूसरे पर ग़लती मढ़ते नज़र आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ मौदाहा नगर पंचायत के चेयरमैन, रामकिशोर ने कहा,
‘टॉयलेट का निर्माण नगर पालिका परिषद ने सालभर पहले किया था और कॉन्ट्रैक्टर ने उसे भगवा रंग में रंगवाया. रंग की वजह से लोगों को काफ़ी Confusion हुआ.’
ADVERTISEMENT

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के इटावा के अमृतपुर गांव में स्वच्छ भारत स्कीम के तहत बने 350 में से 100 शौचालयों को गांववालों ने भगवा रंग में रंग दिया था.
भक्ति तो समझ आती है पर ऐसी भक्ति जहां इस्तेमाल में न आने वाला टॉयलेट मंदिर बन गया?
ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़