कपड़े-लत्ते, खाना-वाना, पानी-वानी हुए पुराने. अब सरकार आपके दरवाज़े तक पहुंचाएगी पेट्रोल, डीज़ल. सरकार ने घर-घर तक पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पहुंचाने का फ़ैसला लिया है. ये फ़ैसला पेट्रोल पंप पर लगने वाली लंबी कतारों को देखते हुए लिया गया है. प्री-बुकिंग करवाने पर ये सुविधा मिलेगी.

हम हिन्दुस्तानी तेल खपत के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर आते हैं. रोज़ाना लगभग 350 मिलियन लोग पेट्रोल पंप पर पेट्रोल/डीज़ल भरवाते हैं. सरकार ने पेट्रोल के दाम में भी बदलाव के संकेत दिए हैं.
पेट्रोलयिम मंत्रालय ने ट्विट के ज़रिये ये जानकारी दी है.
“Options being explored where petro products may be door delivered to consumers on pre booking” @dpradhanbjp (1/2)
— Petroleum Ministry (@PetroleumMin) April 21, 2017
जनता का इतना ख्याल सरकार को बहुत दिनों बाद आया है. Weekend बना दिया सरकार ने!
Source: Economic Times