प्रकृति से जुड़ी किसी भी चीज़ को कैमरे में कैद करना आसान नहीं है और ये बात नेचर फ़ोटोग्राफ़र Terry Donnelly से बेहतर कौन जा सकता है. यूके के रहने वाले Terry को गिलहरी की चार फ़ोटो लेने में एक साल लग गए.

Terry ने गिलहरी को अपने कैमरे में कैद करने के लिए अपने घर के पीछे ही बगीचा बनाया था. क्योंकि वो हवा में अठखेलियां करती गिलहरी की फ़ोटो लेना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अपने घर के पीछे एक बगीचा बनाया और अपने आपको ये चैलेंज दिया.

गिलहरी की इन तस्वीरों की ख़ासियत ये है कि वो हवा में है. एक डाल से दूसरी डाल पर कूद-कूद कर मस्ती कर रही है.

Terry ने NBT को बताया,

गिलहरियों को बुलाना इतना आसान नहीं था. इसलिए मैंने एक तरक़ीब अपनाई और उनके लिए कुछ खाने को रखना शुरू किया. इस लालच में वो आने लगीं और एक साल में कुछ तस्वीरें मेरे हाथ लगीं. गिलहरियों में इतनी फ़ुर्ती होती है कि उन्हें कैप्चर करना बहुत मुश्किल होता है. वो ब्रूस ली की तरह मूव करती हैं. बेहतरीन फ़ोटो लेने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है.

ऐसी News पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.