Flood in Pakistan: प्राकृतिक आपदा कब किस को अपनी चपेट में ले ले, कोई बता नहीं सकता है. प्रकृति जहां एक तरफ सौगात लाती है, तो समय-समय पर अपनी ताक़त को जताती भी रहती है. इस वक़्त भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आर्थिक तंगी के बीच बाढ़ की भयंकर मार से गुज़र रहा है. प्रकृति का ऐसा प्रकोप शायद पाकिस्तान की आवाम ने पहले कभी नहीं देखा होगा. आइये, इस आर्टिकल के ज़रिये नज़र डालते हैं प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे पाकिस्तान पर.   

आइये, अब तस्वीरों के साथ विस्तार से पढ़ते हैं आर्टिकल

33 मिलियन से ज़्यादा लोग प्रभावित

Flood in Pakistan
Image Source: Unicef

 

मूसलाधार मानसून की बारिश ने पाकिस्तान की मुसीबतें कई गुणा बढ़ा दी हैं. जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण कई नदियों भरकर बाहर आ गईं और कई बांध टूट गए, जिससे खेतों, सड़कों, पुलों, स्कूलों व सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं सहित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है. माना जा रहा है इस आपदा में 33 मिलियन यानी 3 करोड़ 30 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. 

1300 से ज़्यादा लोगों ने गवाई जान

Flood in Pakistan
Image Source: BBC

 

Flood in Pakistan: बाढ़ की चपेट में आए कई गांव बह गए हैं और जलजनित बीमारियों और कुपोषण के जोखिम को बढ़ा दिया है. theguardian के अनुसार, 1300 से ज़्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जिसमें से 458 बच्चे शामिल हैं. 

वहीं, माना जा रहा है कि प्राकृतिक आपदा ने क़रीब 12.5 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान किया है. 

BBC की मानें, तो पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ में डूब गया है. 

लापता हैं कई लाशे 

Flood in Pakistan
Image Source: BBC

Photos of Flood in Pakistan: BBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में आई बाढ़ में मारे गए कई लोगों की लाशें अब तक लापता हैं. वहीं, वहां के कब्रिस्तानों में कोई सूखी जगह नहीं बची है. इसलिए, मृतकों को घरों में ही दफ़नाने का फै़सला लिया गया है. 

Flood in Pakistan
Image Source: BBC

वहीं, गांव से लोग अपनी जान बचाने के लिये शहरों का रुख कर रहे हैं. घरों में पानी नहीं, बल्कि घुटने तक कीचड़ जमा हो गया है. 

flood in pakistan
Image Source: BBC

देखें और भी तस्वीरें

Image Source: BBC
Image Source: BBC
Food in pakistan
Image Source: BBC
Food in pakistan
Image Source: cnn
Food in pakistan
Image Source: cnn