दुनिया के सात सबसे खूबसूरत अजूबे कौन नहीं देखना चाहता है. लेकिन भारत, चीन, चिली, ब्राज़ील, इजिप्ट, इटली और जॉर्डन में स्थित इन सात अजूबों को देखना हर किसी की क़िस्मत में कहां. चलिए, असली नहीं तो इनकी प्रतिकृति ही सही. और इसके लिए आपको सात समुन्दर पार नहीं, बल्कि सिर्फ़ कोलकाता पहुंचना होगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के Dream Projects में से एक, अब विश्व के सात सबसे ख़ूबसूरत अजूबों की प्रतिकृतियां, इको पार्क में लोगों के लिए खुल गयी हैं.

1) मिस्र के पिरामिड्स की झलक भी देखने को मिलेगी यहां

2) विश्व के सबसे बड़े Amphitheatre, ये है रोम के Colosseum की प्रतिकृति

3) Christ the Redeemer की ये प्रतिकृति 17.7 मीटर लम्बी है

4) चिली के ईस्टर द्वीप की मूर्तियों की एक छोटी सी प्रतिकृति. इनकी अधिकतम ऊंचाई 7 मीटर है और ये 700 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैले हैं

5) ये ताज महल की प्रतिकृति 4.25 मीटर ऊंची है जिसके साथ यमुना नदी और दो लकड़ी के पल भी दर्शाये गए

6) ‘ग्रेट वॉल ऑफ़ चाइना’ का एक छोटा सा रूप भी है यहां.

7) Petra Jordan की इस प्रतिकृति में 13 मीटर के तीन पहाड़ हैं.

अनौपचारिक सूत्रों से पता चला है कि इस पूरे प्रॉजेक्ट में 15 करोड़ रुपये की लागत आयी है. 480 एकड़ बड़े इको पार्क में इन ख़ूबसूरत प्रतिकृतिओं की स्थापना पश्चिम बंगाल के Housing Infrastructure Development Corporation (HIDCO) ने की है. अब आप भी यहां पहुंचिए और दुनिया देखिये.