भारतीय सेना ने देशवासियों के लिए आज तक बहुत कुछ किया है. अगर हम ये कहें कि हमारा जीवन उन्हीं की देन है, तो ये ग़लत नहीं होगा. वतन पर मर मिटने का जो जज़्बा सेना के जवान रखते हैं, वो किसी भी आम इंसान के बस का नहीं है. जब हम चैन से अपने घरों में सोए रहते हैं, तब वो चौबीसों घंटे अपनी जान हथेली पर रखकर देश के सीमाओं की सुरक्षा करते हैं.

हम देशवासियों में कितनी भी असमानता क्यों न हो, पर सेना के लिए हमारे भाव एक जैसे ही हैं. स्पेशल फ़ोर्स के मेजर सुरेंद्र पुनिया ने एक जवान की तस्वीर ट्वीट की. तस्वीर में जवान बाढ़ के पानी में खड़े होकर अपनी ड्यूटी कर रहा है.

Twitter

मेजर सुरेंद्र का ट्वीट देखकर किसी भी देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा.

जब वे हमारे लिए इतना सबकुछ करते हैं तो क्या हमारा फ़र्ज़ नहीं बनता कि हम भी उनके लिए कुछ करें? आखिर वो हमारे लिए बिना किसी स्वार्थ के लिए अपनी जान तक दे देते हैं. अगर आप भी उनके लिए कुछ करना चाहते हैं, तो आप Bharat Ke Veer  वेबसाइट पर जाकर शहीदों के परिवारों के लिए डोनेट कर सकते हैं. 

याद रखिये, सब में जान देने की हिम्मत और जज़्बा नहीं होता. 

Source: Scoop Whoop