2020 ने ख़ुश होने की काफ़ी सारे वजहें नहीं दी हैं. हम पैंडमिक में हैं और ज़िन्दगी को नॉर्मल करने की कोशिश कर रहे हैं.
कई बुरी ख़बरों के बीच एक बेहद ही प्यारी सी तस्वीर सामने आई और इंटरनेट पर वायरल हो गई.
फ़ेसबुक पर शेयर की गई ये तस्वीर, दुबई के डॉक्टर Samer Cheaib की है. कैप्शन में डॉक्टर ने लिखा,
‘हम सबको बस एक संकेत चाहिए कि हम जल्द ही मास्क उतारेंगे.’
तस्वीर में Dr. Cheaib एक नवजात बच्चे को पकड़े हुए हैं जो डॉक्टर का मास्क निकालने की पूरी कोशिश कर रहा है.
पैंडमिक की वजह से हम सभी मास्क पहन रहे हैं, 2 गज़ की दूरी बना रहे हैं. पास और साथ होकर भी हम एक-दूसरे को छू नहीं सकते. किसी ने शायद ही सोचा होगा कि जीवन में ये मोड़ भी आएगा. ख़ुशी की बात ये है कि हम सभी इस दौर का सामना मिलकर कर रहे हैं.
तस्वीर पर लोगों की प्रतिक्रिया-
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
आपके लिए टॉप स्टोरीज़