160 मंज़िल से भी ज़्यादा और 2,716.5 फ़ीट लम्बे Burj Khalifa को देख कर अगर आप हैरान रह गए हैं तो ये समझ लीजिये कि ‘पिक्चर अभी बाक़ी है मेरे दोस्त’. दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग का रिकॉर्ड बनाने वाला देश दुबई, अब ख़ुद उस रिकॉर्ड को तोड़ने चला है.

Limitless in an understatement. #BurjKhalifa 📸 @jazeelmuhammedkeloth

A post shared by Burj Khalifa (@burjkhalifa) on

Dubai Creek Tower नाम की ये आसमान छूती ईमारत न सिर्फ़ Burj Khalifa से लम्बी होगी, बल्कि Architectural Standards की एक नयी मिसाल भी बनेगी. ज़ाहिर सी बात है कि इतनी ऊंचाई से शहर का एक बेहद शानदार 360 डिग्री नज़ारा भी देखने को मिलेगा.

दुबई के Luxury District, Dubai Creek Harbour में स्थित इस Tower का निर्माण शुरू हो चुका है और वर्ष 2020 तक ये Tower बन कर तैयार हो जाएगा.

हाल ही में, दुबई मीडिया ऑफ़िस ने इस टॉवर की कुछ तस्वीरें और एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.