चीन के Bengbu प्रांत में एक सूअर ने 1 मार्च को 20 बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से एक सूअर की केवल एक आंख थी. इसके अलावा उसके शरीर पर कोई बाल नहीं थे और नाक की जगह हाथी के सूंड की तरह एक आकृति निकली हुई थी.

हालांकि ये बच्चा दो घंटे से ज़्यादा ज़िंदा नहीं रहा, पर बहुत ही जल्दी ही इसकी ख़बर स्थानीय मीडिया में फ़ैल गई.

इस सूअर के मालिक लीन का कहना है कि सूअर के बाक़ी बच्चे ठीक है, पर इसका यूं अजीब होना हमारी समझ से बाहर है.

Bengbu Zhanggongshan चिड़ियाघर के प्रेज़िडेंट Guo Baoyong का कहना है कि ‘ऐसा जेनेटिक बदलावों की वजह से हुआ होगा. फ़िलहाल इसकी जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है.’

पिछले साल कम्बोडिया में भी एक ऐसे ही सूअर के बच्चे का जन्म हुआ था, जिसकी नाक भी हाथी के सूंड की तरह थी.