बीते बुधवार को एयर इंडिया में सफ़र कर रहे यात्रियों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. यात्रियों की इस तकलीफ़ की वजह Technical Error या फिर Smog नहीं, बल्कि ख़ुद प्लेन का चालक था. दरअसल, बीती रात एयर इंडिया की जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ़्लाइट 91 644 के पायलट ने ड्यूटी आवर्स ख़त्म होने का हवाला देते हुए, प्लेन उड़ाने से मना कर दिया.

घटना के बारे मे बात करते हुए अधिकारियों ने बताया, कुछ यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया, जबकि कुछ को होटल में रुकवाया गया. साथ ही बचे हुए यात्रियों को गुरुवार की सुबह दूसरी एयरलाइंस से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया.

अजीबो-गरीब मामला जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट का है. निदेशक जे.एस.बलहरा ने घटना पर सफ़ाई पेश करते हुए कहा, ‘पायलट का वर्किंग टाइम पूरा हो चुका था, इसीलिए उसने प्लेन उड़ाने से इंकार कर दिया. आगे बताते हुए उन्होंने कहा, DGCA (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) के नियमों के मुताबिक़ किसी भी पायलट के लिए ड्यूटी आवर्स से ज़्यादा उड़ान भरने की इजाज़त नहीं है, जो कि सुरक्षा कारणों से उचित भी हैं.’

ये भी पढ़ें.

जब प्लेन में खुला पति के अवैध संबध का राज़, तो पत्नी ने बीच फ़्लाइट में मचाया हंगामा