हवाई जहाज़ उड़ाने वाले पायलट पर कई सौ यात्रियों की जान की ज़िम्मेदारी होती है, क्योंकि हज़ारों फ़ीट ऊपर हुई एक ज़रा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना में बदल सकती है. हाल ही में एक फ़्लाइट में कुछ ऐसा हुआ कि यात्रियों की सांसें ही अटक गयीं.
Pilot slaps copilot. Copilot comes out of cockpit crying. Sr Cabin Crew pleads her to return. All these as 324 pax onboard had no clue what’s happening. @IndiaToday @rahulkanwal
— Anindya (@AninBanerjeeeee) January 3, 2018
1 जनवरी को लंदन से मुंबई आ रही जेट एयरवेज़ की फ़्लाइट में कॉकपिट में बैठा पायलट जोड़ा आपस में लड़ पड़ा. महिला पायलट रोते हुए कॉकपिट से बाहर निकल आयी. सीनियर केबिन क्रू ने उसे वापस लौटने को मनाया. फ़्लाइट की सेफ़ लैंडिंग तो हो गयी, लेकिन यात्रियों की जान ये सब देख कर हलक तक आ गयी थी.
फ़्लाइट 9W 119 में ये घटना हुई थी. अब दोनों पायलटों को फ़्लाइट में जाने से रोक दिया गया है. पुरुष पायलट का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया और महिला को फ़्लाइट की ड्यूटी से हटा दिया गया है.

जेट एयरवेज़ ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और कॉकपिट क्रू के ख़िलाफ़ एक्शन लिया गया है.
पता चला है कि दोनों पायलट रिलेशनशिप में थे और लिव-इन में रह रहे थे.