अकसर फ़्लाइट से जुड़े कई अजीबोग़रीब किस्से मीडिया की सुर्ख़ियां बनते हैं. ऐसे ही चंद मामलों में एक मामला सऊदी अरब से भी सामने आया है, जहां आपातकालीन स्थिति में फ़्लाइट की लैंडिग करानी पड़ी.  

Gulf न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, जेद्दाह से कुआलालांपुर जाने वाली फ़्लाइट SV832 उड़ान भर चुकी थी. इस दौरान सऊदी की रहने वाली एक महिला को एहसास हुआ कि वो अपना बच्चा एयरपोर्ट पर ही भूल गई है, जिसके बाद पायलट ने लैंडिग के लिये ट्रैफ़िक कंट्रोलर से संपर्क किया.   

https://www.youtube.com/watch?v=U3t8NYYWMKY

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी काफ़ी शेयर किया जा रहा है, जिसमें पायलट एटीसी से बात करते हुए बताता है कि महिला किंग अब्दुल अजीज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बच्चे को भूल गई और वो आगे की यात्रा करने से मना कर रही है. इसके साथ ही वो मुद्दे पर प्रोटोकॉल पता लगाने की कोशिश भी करता है. इसके बाद एटीसी की तरफ़ से फ़्लाइट को वापस लैंड करने की अनुमति दी जाती है. 

हांलाकि, एयरपोर्ट पर बच्चा भूलने का ये पहला मामला नहीं है, क्योंकि बीते साल जर्मनी का एक कपल भी अपनी बेटी एयरपोर्ट पर भूल गया था.