मैं ये आर्टिकल लिख रही हूं और आप इसे पढ़ रहे हैं. हम दोनों ही सही-सलामत हैं, इसलिए ये तो पक्का है कि दुनिया के ख़त्म होने की जो भविष्यवाणी की गयी थी, तो फुस्स हो गयी. इस दावे में कहा गया था कि कोई Planet X आज ही दिन धरती से टकराएगा और पृथ्वी पर ये हमारा आखरी दिन होगा. 

ऐसा दावा करने वाले David Mead से जब हिंदुस्तान टाइम्स ने बात की, तो उन्होंने कहा:

मुझे Planet X के धीरे से टकराने का Exact समय नहीं पता, लेकिन उनकी वेबसाइट पर ये लिखा गया है कि ये वही समय होगा जब समुद्री तूफ़ान, भूकंप, Meteor Firestorm से धरती दहलेगी.
Hindustan Times

कुछ दिनों पहले ये ही बात हमने अपनी एक पोस्ट में कही थी, जब मेक्सिको सहित जापान में तीव्र भूकंप आया था. और अब डेविड की वेबसाइट पर भी कुछ ऐसा ही लिखा मिल रहा है.

इससे पहले उन्होंने दावा किया था कि Noah’s Ark के बाद ये घटना पृथ्वी पर विनाश की सबसे बड़ी घटना होगी. हालांकि ऐसा कुछ हुआ नहीं, लेकिन ये ज़रूर है कि इस वक़्त दुनिया में बाढ़, तूफ़ान, भूकंप जैसी आपदाएं एक के बाद एक हो रही हैं.

वैसे Meade ने ये भी कहा है कि 7 साल की तबाही के बाद एक सदी शान्ति की आएगी.

ये बातें चाहे हवा में ही सही, पर मज़ेदार ज़रूर होती हैं.  

Feature Image Source: New York Daily