विश्वभर में लोग अलग-अलग तरीकों से पर्यावरण संरक्षण कर रहे हैं. कहीं ग्रैजुएट होने के लिए छात्रों को 10 पेड़ लगाने का नियम बनाया जा रहा है.
पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्वालियर में भी कदम उठाया जा रहा है. Times Of India की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्वालियर के ज़िलाधिकारी, अनुराग चौधरी ने एक अनोखा नियम बनाया है. यहां बंदूक लाइसेंस के लिए आवेदन देने वालों को 10 पौधे लगाने होंगे और कम से कम 1 महीने तक पौधों की देखभाल भी करनी होगी.
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बंदूक रखना शान की बात है. यहां हर महीने 200 नए लाइसेंस के आवेदन आते हैं.
मैं मॉनसून से पहले ये नियम लागू करना चाहता हूं. हमें आशा है कि जनता बंदूक के बदले पेड़ लगाएगी.
-अनुराग चौधरी
ग्वालियर को WHO ने सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल किया था.
अगर किसी के पास ज़मीन नहीं है तो हम उन्हें पौधे लगाने के लिए Revenue Land दिखाएंगे. इस नियम का लोग सख़्ती से पालन करें इसलिए हमने आवेदकों को पौधा लगाते हुए और 30 दिन के बाद की Selfie लगाने को भी कहा है.
-अनुराग चौधरी
आपके लिए टॉप स्टोरीज़