प्ले स्टेशन हायर कर रहा है, न न गेम-वेम बनाने के लिए नहीं, गेम खेलने के लिए. गेम खेलना कुछ लोगों के लिए टाइम पास होता है और कुछ लोगों के लिए पैशन. कुछ लोग तो दिन-रात स्क्रीन से चिपके रहते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार अगर आपके लिए गेम्स खेलन पैशन है तो प्ले स्टेशन को आपकी तलाश है.
प्ले स्टेशन PS5 लॉन्च करने जा रहा है और इसी के लिए गेम टेस्टर्स की तलाश में है.
ये वैकेंसी Indeed पर डाली गई है और Requirements में ही लिखा हुआ है ‘Passionate Game Player’.
इस नौकरी में एक ट्विस्ट भी है. इस नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए आपको अंग्रेज़ी आनी चाहिए. यही नहीं, ब्राज़िलयिन, पुर्तगाली, रूसी या अरबी भाषा में से भी कोई भाषा आनी चाहिए.
चुनी गई भाषा में कैंडिडेट्स को एक ट्रांसलेशन टेस्ट पास करना होगा और फिर तय किया जायेगा कि आप नौकरी के क़ाबिल हैं या नहीं.
इस नौकरी में गेम के ऑडियो और वीडियो को भी चेक करना है इसलिए भाषाई ज्ञान ज़रूरी है. कैंडिडेट को MS Office का भी ज्ञान होना चाहिए.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़